Love Shayari
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।
![]() |
Add caption |
दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है।
बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो,
कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो।
ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं।
Royal status
हर नजर में मुमकिन नहीं है बे-गुनाह रहना,
वादा ये करें कि खुद की नजर में बेदाग रहें।
बात कोई और होती तो हम कह भी देते
कम्बखत मोहब्बत हे…बताया भी नहीं जाता…
रात फिर आएगी फिर ज़हेंन के दरवाज़े पर
कोई मेंहदी में रंगे हाथ से दस्तक देगा…
मेरे इरादे मेरी तक़दीर बदलने को काफी हैं,
मेरी किस्मत मेरी लकीरों की मोहताज़ नहीं।
सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये,
मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये
सीख नहीं पा रहा हूँ मीठे झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच से हमसे न जाने कितने लोग रूठ गये।
Romantic status
मुझ को मज़ा है छेड़ का, दिल मानता नहीं,
गाली सुने बग़ैर… सितमगर कहे बग़ैर…।
तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें कुछ ऐसा गुमान होता है
देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से कि दिल बेईमान होता है।
❤Tumhaaree pyaar bharee nigaahon ko hamen kuchh aisaa gumaan hotaa hai
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है, वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं. 💞 💞.
khud hee de jaa_oge to behatar hai, varanaa ham dil churaa bhee lete hain. 💞 💞
हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे, लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!😘😘😍😍
Ho jaa meree ki itanee mohabbat doongaa tujhe, log hasarat karenge tere jaisaa naseeb paane ke lie..!!😘😘😍😍
अपनी मौत भी क्या मौत होगी, यू ही मर जायेंगे एक दिन तुम पर मरते-मरते ! 💞 💞
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें
तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरह बिखर जाओ
तो कुछ बात बने।
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं; चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
Muhabbat men jhukanaa koii ajeeb baat naheen; chamakataa sooraj bhee to ḍhal jaataa hai chaand ke lie.
Attitude Shayari
#किस्मत 🖕और #सुबह🏖️ की #नीद,
कभी #समय⏳ पर नहीं ❌#खुलती !!
इधर👉 #बात ना बने तो #उधर #_Try🤨 मारते है,
हम #Kamine है 😍जानेमन हार #कहाँ 💪मानते है !!
#किसी ने _मुझसे पूछा💬 जिंदगी क्या है….❓❓😕
मैंने #हथेली✋ पर _थोड़ी सी #धूल ली और फूँक🍃 मार_ कर #उड़ा दी✌️😎
#माशूका❌ नहीं हूँ जो #बेफवाई 💘करूँगा,
तेज़ #तलवार ⚔️हूँ सिर्फ #तबाही 😤करूँगा !!
जो 👉#बेहतर होते है उन्हें #इनाम 💲मिलता है,
जो #बेहतरीन 👌होते है उनके #नाम पर #इनाम🔫 होता है !!
Motivation status
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।
यदि हार की कोई संभावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ ही नहीं है
Yadi haar kee koii snbhaavanaa naa ho to jeet kaa koii arth hee naheen hai
जो चाहा वह मिल जाना सफलता है जो मिला है उसको चाहना प्रसन्नता है
jo chaahaa vah mil jaanaa safalataa hai jo milaa hai usako chaahanaa prasannataa hai
Sad status
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।
ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,
पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है।
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।
हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है,
वो बुरा कहता है तो क्या, कम से कम कोई याद तो करता है।
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे।
कोई मरतो नही जाता इश्क-ए-जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नही पाता है जिंदगी की तन्हाई में।
दोस्तों, आज की 2 Line Shayari / Hindi shayari आपको कैसी लगी … हमारे आज की पूरी @ line shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि आप इस तरह के 2 line shayari collection पढ़ना पसंद करते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट की सदस्यता भी ले सकते हैं और सोशल मीडिया साइटों facebook ,whatsapp के माध्यम से अप हमको फॉलो कर सकते हैं।