जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है
तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है ।
जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन
जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !
मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो मेरे ईश्वर की जब-जब
सर झुके, मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी संवर जाए !
सपने के सच होने की सम्भावना ही
आपके जीवन को रोचक बनाती है ।
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम?
अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है !
Tumase kisane kah diyaa ki muhabbat kee baajee haar ga_e ham? Abhee to daanv me chalane ke lie meree jaan baakee hai !
मर जाने के लिए थोड़ा-सा जहर काफी है दोस्तों,
मगर जिन्दा रहने के लिए काफी जहर पीना पड़ता है।
रोज रोते रोज़ ये कहती है जिंदगी मुझसे,
सिर्फ एक शख्स की खातिर यूँ मुझे बर्बाद ना कर।
जो व्यक्ति हमेशा अपनी मृत्यु के सत्य को समझता है,
वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नही।
वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।
जुबान सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता।
Jubaan sudhar jaa_e to jeevan sudharane men vaqt naheen lagataa.
छोटी सी Life है, हँस के जियो।
भुला के गम सारे, दिल से जियो।
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो।
Chhoṭee see life hai, hns ke jiyo.
Bhulaa ke gam saare, dil se jiyo.
Apane lie n sahee, apanon ke lie jiyo.
बहुत देखा जीवन में समझदार बनकर,
पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिली है।
बेटा तब तक अपना है जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती, बेटी तब तक अपनी है जब तक जिंदगी ख़त्म नहीं हो जाती।
Beṭaa tab tak apanaa hai jab tak use patnee naheen mil jaatee, beṭee tab tak apanee hai jab tak jindagee khatm naheen ho jaatee
जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की।
उसे ऐसे जियो जैसे की जिंदगी तुम्हें नहीं मिली,
जिंदगी को तुम मिले हो।
Jindagee chaahe ek din kee ho yaa chaahe chaar din kee.
Use aise jiyo jaise kee jindagee tumhen naheen milee,
jindagee ko tum mile ho
ख्वाहिशे तो मेरी छोटी छोटी थी,
पूरी न हुई तो बड़ी लगने लगी !!
एक वक़्त था जब हम सोचते थे की हमारा भी वक़्त आएगा,
और एक ये वक़्त है की हम सोचते है की वो भी क्या वक़्त था !!
हजारों खुशबुऐं दुनिया की उस खुशबू से छोटी है,
जो भूखे को सिकती हुई रोटी से आती है !!
जब महसूस हो की सारा शहर तुमसे जलने लगा है,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा है !!
ताकत के साथ नेक इरादे भी रखना,
वरना एसा क्या था जो रावण हार गया !!
कुछ मुलाकाते दरवाजे खोल जाती है,
या तो दिल के या तो आंखो के !!
मैं जब किसी गरीब को हँसते हुए देखता हूँ तो,
यकीन आ जाता है की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं है !!
मैं जो भी हूँ या होने की आशा करता हूँ,
उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है !!
कोन कहता है मुसाफिर जख्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है कम्बख्त गवाही नहीं देते !!
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नहीं !!
Jindagee men beshak har mauke kaa faayadaa uṭhaa_o,
जीत हांसिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है !!