Best love poem in hindi || हिंदी में सबसे अच्छी प्रेम कविता
दोस्तों अगर आप हिंदी में सबसे अच्छी प्रेम पर कविताँए ढूंढ रहे है तो आप बिकुल सही वेबसाइट पर आए है।
आज हम आपको प्यार से जुड़ी कुछ शायरी शेयर करने जा रहे हैं, उम्मीद है आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आएगा । अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें।
Best love poem lines in hindi
आँख मिला कर बातें करते थे।
लेकिन वो होंठ बोल नहीं पा रहे थे
मैं कहा करता था कि मैं अपने दिल में प्यार महसूस करता हूं।
लेकिन एक दूसरे को नहीं बता सका।
चंद्रमा की शीतलता क्या है?
रवि इसे महसूस भी नहीं कर सका।
कल्पना और सपने गायब होने लगे।
बिपाना में एक दूसरे को पहचान नहीं पाता था।
Best hindi love poem
प्यार हमें सच को झूठ में बदलना सिखाता है
प्यार हमें एक दूसरे के जाल में पड़ना सिखाता है
कहते हैं मैं तुम्हारे रिश्ते को मंजिल तक ले जाऊंगा
प्यार एकांत की ओर ले जाता है और आंसू बहाना सिखाता है
यह विश्वास दिलाते हुए कि सारी दुनिया खुद से बनी है
प्यार खुद को अंदर से मारना सिखाता है
समझें कि यह किस तरह का खेल अपने नाम पर खेल रहा है
प्यारने प्यार में मरे हुओं को मारना सिखाता है
Poems about love in hindi
सुबह की टिमटिमाती किरणें आँसुओं को छिपा देती हैं।
अगर तुम बहुत ज्यादा प्यार करते हो, तो वह प्यार अक्सर तुम्हें पागल बना देती हैँ ।
पूर्व से निकलने वाली किरणें पश्चिम जातीं हैं
उत्तर दिशा से बहने वाली नदी हमेशा यात्रा को दक्षिण बनाती है।
गहराई कोई भी हो, समुद्र आखिर शांत हो जाता है
पूर्णिमा में भी दाग काला होता है।
Best hindi poetry on love
मैं अापका हाथ पकड़ना चाहता हूँ।
मैं जीवन के दुखद क्षणों को आपके साथ साझा करना चाहता हूं।
माता-पिता के रूप में केवल आप ही निश्चित रूप से जान सकते हैं।
मैं इस खूबसूरत दुनिया में तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं।
मैं कैसे कह सकता हूं कि मैं तुम्हारे साथ रहकर खुश हूं
आपके चेहरे पर मुस्कान देखकर मैं बहुत खुश हूं।
प्यार तुम्हारे साथ कभी नहीं मरता
मैं इस खूबसूरत दुनिया में तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं।
आपका एक संदेश मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देता है,
मुझे लगता है, अगर तुम हमेशा मेरे साथ हो, तो जीवन खुशहाल होगा।
मैं आपके नाम के बाद आपका अंतिम नाम जोड़ना चाहूंगा,
मैं इस खूबसूरत दुनिया में तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं।
इसके बाद हमेशा खुश रहें
जब हम दुखी होंगे तो हम एक दूसरे के आंसू पूछेंगे।
तेरे प्यार में जो मिठास है, मैं उसका स्वाद लेना चाहता हूँ,
मैं इस खूबसूरत दुनिया में तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं।
Best love poem status in hindi
रोए होंगे लफ्ज़ कितना
होंठ से जो फूटे होंगे
बेचैनियों से पूछना मन की
खुद से कितना रूठे होंगे
पढ़ी होगी,नज़्म जब जब
उभरे होंगे ,दर्द सारे
बेबसी और बेकरारी
बस यही हिस्से हमारे
Best love poetry in hindi
मेरी दुनिया हो तुम,
तुम बिन मैं नहीं , ना मेरे बिन तुम!!
आधा_आधा दोनों मिल,
बन जाते तुम से हम !!
यही हमारी खूबसरत कहानी,
इसके आगे ना जाने कोई ना जाने हम!!
Love poems in hindi
जिंदगी को कभी यूं गुजरा नहीं
हमने खुद को कभी यूं सवांरा नहीं
नंगे पैरो से हम दौड़ आते मगर
आज तक यूं किसी ने पुकारा नहीं
Best love line poems in hindi
हमारे दिल की ख्वाहिश है, हमारे ख्वाब जिंदा हो
हमारा सर झुके तब तब, जहां पर भी तिरंगा हो
हमारे होठ प्यासे हो भले मेरा हलक सूखे
तिरंगा हो मेरे ऊपर, अधर पर मेरे गंगा हो
Best love poems in hindi
मेरे गीतो में तुम कोई जरा एक साज दे देना
ना अपना कल मुझे देना, बस अपना आज दे देना
जमाने की भले इस भीड़ में हम कितना खोए हो
तुम्हे मेरी जरूरत हो तो बस आवाज दे देना
Love poems in hindi
जीत लो तुम दिल मेरा,
मैं अपना दिल हारने को तैयार हूं,,
आजीवन चाहेंगे हम तुम्हें,,,
और मैं तुम्हारे दर्द सहने को भी तैयार हूं,,,,
बस अपना बना लो मुझे,,,,,
मैं तुम्हारा होने को बेकरार हूं,,,,,,
मैं तुम्हारा होने को बेकरार हूं!!
Love line poems in hindi
जिसके ख्वाबों से मेरी रातें हैं सजी
जिसके ख्यालों से मेरी बातें हैं भरी
वो हो बस एक तुम्हीं
जिसको ढूंढे मेरी नज़र हर कहीं
जिसको सोचे मेरा ज़हन हर घड़ी
वो हो बस एक तुम्हीं
जिसकी बातें लाए मेरे लबों पर हंसी
जिसकी यादें लाए मेरी आंखों में नमी
वो हो बस एक तुम्हीं
जिसकी क़लम से बहे स्याही मेरी
जिसके अल्फ़ाज़ बने शायरी मेरी
वो हो बस एक तुम्हीं
जो मेरे लिए बन चूका जिंदगी
जो मेरे लिए अब नहीं अजनबी
वो हो बस एक तुम्हीं